IPL 2025: आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा पूरा करेगा धर्मशाला स्टेडियम, इस बार यहां खेले जाने हैं तीन मैच
इस बार धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों में 5,000 रनों के आंकड़े का छू लेगा। स्टेडियम आईपीएल मैचों में केवल 588 रन पीछे है। इस बार धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के तीन मैच खेल जाने हैं। यह तय है कि दूसरे और तीसरे मैच में धर्मशाला स्टेडियम 5000 रनों के आंकड़े को पारा कर जाएगा। 2010 से 2024 तक धर्मशाला में आईपीएल के 13 मुकाबले खेल गए हैं। इसमें 4412 रन बने हैं। मैचों की पहली बारी में 2389 और दूसरी पारी में 2023 रन टीमों ने बनाए हैं। 13 मैचों में 3033 गेंदें फेंकी गईं। पहली बारी में 1560 और दूसरी पारी में 1473 गेंद डाली गईं। वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने दूसरी पारी के मुकाबले अधिक रन बनाए हैं। जबकि पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में कम गेंद डाली गईं। धर्मशाला में पहली पारी का सर्वाधिक स्कोर 241 रन रहा है। जबकि दूसरी पारी का स्कोर 198 रन है। 2024 में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ने पंजाब के खिलाफ बनाया था। पारी में सबसे कम स्कोर 116 रनों का है। अभी तक धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की दोनों पारियों में 4339 रन ही बने हैं। जबकि टी-20 में टीमें 2192 रन बना पाई है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि इस सीजन में धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल मैचों में 5000 रनों के आंकड़े को पूरा कर लेगा। अभी तक धर्मशाला स्टेडियम में किसी अन्य फॉर्मेंट में 5000 रन नहीं बन पाए है। उम्मीद है कि 8 मई के मैच में धर्मशाला स्टेडियम यह आंकड़ा छू लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 18:56 IST
IPL 2025: आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा पूरा करेगा धर्मशाला स्टेडियम, इस बार यहां खेले जाने हैं तीन मैच #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #IplDharamshalaMatches #DharamshalaCricketStadiumSecurity #TrafficPlanIplMatches #HimachalPradeshPoliceIpl #IplMatchSecurity #DharamshalaIplTraffic #SubahSamachar