IPL 2025: आज लखनऊ से दिल्ली के साथ जोरदार टक्कर की उम्मीद, अभ्यास सत्र में लय में दिखे केएल राहुल

पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन से मिली जीत से उत्साहित लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने अब दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत चुनौती होगी। मुकाबले में मेजबान न सिर्फ का विजय अभियान जारी रखने उतरेंगे, बल्कि आईपीएल के पहले मुकाबले में दिल्ली से मिली हार का हिसाब चुकाने भी टीम की नजर होगी। दूसरी ओर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली की टीम एक और जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी ठोकने उतरेगी। बताते चले कि 24 मार्च को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी, जिसमें आशुतोष शर्मा (नाबाद 66 रन) ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली थी। पूरन पर रहेगा दारोमदार, पंत से भी बड़ी पारी की आस धमाकेदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन के ऊपर लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी क्रम का सबसे ज्यादा भार है। उनका दमदार प्रदर्शन टीम की जीत की गारंटी बन जाता है, जबकि न खेलने पर टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा जाती है। पिछले दो मुकाबलों की बात करे तो चेन्नई के खिलाफ पूरन ने आठ रन बनाए। इस कारण टीम 166 रन ही बना सकी और मुकाबला लखनऊ के हाथ से निकल गया। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ पूरन के खाते में महज 11 रन बनाए और यहां भी टीम 180 रन का आंकड़ा छू सकी। मुकाबले में आवेश खान ने पारी का करिश्माई आखिरी ओवर डालते हुए लखनऊ को रोमांचक जीत दिलाई। इसके अलावा टीम के स्पीडस्टार मयंक यादव भी अपने घरेलू मैदान में दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं। वे राजस्थान के लिए पांच सब्टीट्यूट खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका खेलना तय माना जा रहा है। लखनऊ के लिए कप्तान पंत को भी अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा, जो अभी तक चेन्नई के खिलाफ 63 रन की इकलौती पारी खेलने के अलावा अन्य मुकाबलों में पूरी तरह नाकाम रहे। KKR vs GT: केकेआर को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस तालिका में शीर्ष पर बरकरार; गिल-सुदर्शन चमके

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 06:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: आज लखनऊ से दिल्ली के साथ जोरदार टक्कर की उम्मीद, अभ्यास सत्र में लय में दिखे केएल राहुल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Ipl2025 #IplSchedule #IplPointsTable #LucknowSupergiants #DelhiCapitals #SubahSamachar