IPL 2023: वर्कलोड, वर्ल्ड कप और IPL में आराम को लेकर रोहित का बड़ा बयान, सूर्यकुमार के गोल्डन डक पर कही यह बात
इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं। आईपीएल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ समय में भारत को खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए तय खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से आराम लेना चाहिए, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तरोताजा रह सकें। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित ने इसके विपरीत बयान दिए हैं। कप्तान रोहित को नहीं लगता है कि कोई खिलाड़ी वर्कलोड मैनेज करने के लिए आईपीएल से दूर होगा। दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2023, 13:55 IST
IPL 2023: वर्कलोड, वर्ल्ड कप और IPL में आराम को लेकर रोहित का बड़ा बयान, सूर्यकुमार के गोल्डन डक पर कही यह बात #CricketNews #International #Ipl2023 #RohitSharma #WorkloadManagement #WorldCup #OdiWorldCup #Ipl #IndVsAus #SubahSamachar