जल्द ही एक नए कलर में लॉन्च होने वाला है iPhone 14, देखें संभावित फोटो
Apple हर साल मार्च में अपनी मौजूदा iPhone सीरीज का एक नया वेरियंट पेश करता है। पिछले साल एपल ने आईफोन 12 सीरीज का पर्पल कलर पेश किया था और अब कंपनी iPhone 14 को येलो कलर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iPhone 13 सीरीज के फोन को मार्च 2022 में ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया था।Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल की पीआर टीम अगले सप्ताह iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट की ब्रिफिंग करने की प्लानिंग कर रही है। नए कलर से कंपनी को iPhone 14 सीरीज की बिक्री में इजाफा की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2023, 16:53 IST
जल्द ही एक नए कलर में लॉन्च होने वाला है iPhone 14, देखें संभावित फोटो #Gadgets #National #Iphone14 #Iphone #Apple #SubahSamachar