iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो कलर की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रही 15 हजार रुपये की छूट
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो कलर वेरियंट की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। अब iPhone 14 (रिव्यू) और iPhone 14 Plus कुल पांच कलर में उपलब्ध हैं। iPhone 14, iPhone 14 के येलो कलर की प्री-बुकिंग अमेजन इंडिया, एपल की साइट और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। इन स्टोर पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus की प्री-बुकिंग के साथ 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दें कि इसी सप्ताह सात मार्च को एपल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के नए वेरियंट येलो को पेश किया है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के येलो कलर को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2023, 16:51 IST
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो कलर की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रही 15 हजार रुपये की छूट #Gadgets #National #Iphone14 #Iphone14Plus #SubahSamachar