Gurugram News: महाराजा शूर सैनी जयंती के लिए दिया न्योता

फर्रुखनगर। महाराजा शूर सैनी जयंती के लिए नारनौल के मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी ने बृहस्पतिवार को फर्रुखनगर में लोगों को आने का न्यौता दिया। महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह का आयोजन 16 नवंबर को नारनौल में किया जा रहा है। जेपी सैनी ने नारायणी वाटिका सैनी समाज की बैठक में न्योता दिया गया। इस दौरान उनके साथ सुरेश पाल सैनी, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ नारनौल, भरत सैनी सचिव, सैनी सभा नारनौल उपस्थित रहें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: महाराजा शूर सैनी जयंती के लिए दिया न्योता #InvitationGivenForMaharajaShoorSainiJayanti #SubahSamachar