उद्योग विभाग में आ चुके एक हजार करोड के निवेश प्रस्ताव: सिद्घार्थ यादव

सहारनपुर। उद्योग उपायुक्त सिद्धार्थ यादव ने कहा कि फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जनपद में 3500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य दिया गया है। उद्योग विभाग के कार्यालय में अब तक आठ सौ से एक हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। लक्ष्य का पूरा करने के प्रयास जारी हैं।दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में आयोजित चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज की कोर ग्रुप की बैठक में मुख्य अतिथि उद्योग उपायुक्त सिद्घार्थ यादव ने प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थाएं लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दें। एक साल में जो भी उद्यमी किसी भी तरह का नया उद्योग लगाना चाहता है, वह ग्लोबल समिट में एमओयू साइन कर सकता है। उद्यमी को 72 घंटों में सभी विभागों की प्रोविजनल एनओसी जारी की जाती है, जो एक हजार दिनों के लिए मान्य रहेगी।सीआईएस के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कहा कि कोर ग्रुप किसी भी संस्था की रीढ़ होती है। संस्था को किसी भी मुकाम पर पहुंचाने में इस ग्रुप के सदस्यों का योगदान होता है। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस चड्ढा, घनश्याम माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, संजय कपूर, अमित चौधरी, राजीव चानना, रवि गुप्ता, रविंद्र कालरा आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान बलजीत सिंह चावला, अमित गोयल, गौरव जैन, रवि टंडन, अखिल अरोड़ा, अनुभव शर्मा, मनोज जैन, मुकेश दत्ता, सुशील मदान, सुनील सूरी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



उद्योग विभाग में आ चुके एक हजार करोड के निवेश प्रस्ताव: सिद्घार्थ यादव #SaharanpurNews #SubahSamachar