Panipat News: युवती से दुष्कर्म के मामले की जांच शुरू, आज लिए जाएंगे बयान
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। युवती से दुष्कर्म के मामले में पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार होने के कारण पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज नहीं कराए जा सके हैं। युवती का फिलहाल नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को युवती के बयान दर्ज करा मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पंचायत समिति सदस्य पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाकर युवती रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई थी जिसे जीआरपी के जवानों ने बचा लिया था। पूछताछ में युवती ने दुष्कर्म की जानकारी दी थी। युवती के परिजनों का कहना था कि आरोपी पांच माह से उसका यौन शोषण कर रहा है। जब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की थी। इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था। यही नहीं परिजनों ने बताया था कि शुक्रवार को भी युवती ने नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इस कारण उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी पंचायत समिति के सदस्य और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल युवती का उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है। जहां पर उसकी हालत में सुधार हुंआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
Panipat News: युवती से दुष्कर्म के मामले की जांच शुरू, आज लिए जाएंगे बयान #InvestigationIntoTheRapeCaseOfAGirlBegins #StatementsWillBeTakenToday. #SubahSamachar
