जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच?

जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्नि हादसे के बाद अब जांच की दिशा चित्तौड़गढ़ की ओर मुड़ गई है। हादसे में 22 लोगों की मौत के बाद यह खुलासा हुआ कि जिस एसी बस में आग लगी थी, उसका पंजीयन चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग कार्यालय से हुआ था। इसी कारण अब यहां की भूमिका जांच के दायरे में है। पुलिस ने परिवहन कार्यालय से दस्तावेज और डीवीआर जब्त किया जांच को आगे बढ़ाते हुए चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस की टीम गुरुवार को परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंची। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस दल ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक और जिला परिवहन अधिकारी नीरज शाह से बातचीत की। इसके बाद पुलिस ने बस से संबंधित दस्तावेजों के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (Digital Video Recorder) जब्त कर लिया। डीवीआर को जांच के लिए सदर थाने ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच मुख्यालय के निर्देशों के तहत जारी रहेगी और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। हादसे से जुड़ी प्रशासनिक कार्रवाई इस हादसे के बाद परिवहन मुख्यालय ने कार्यवाहक डीटीओ सुरेन्द्रसिंह गहलोत और सहायक प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि बस का पंजीयन नियम विरुद्ध तरीके से किया गया था। इस घटना के बाद से चित्तौड़गढ़ परिवहन कार्यालय में दो दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। विभाग में आने वाले लोगों के कामकाज प्रभावित हैं और माहौल में तनाव देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें-राजस्थान बस अग्निकांड:मृतकों की संख्या बढ़कर 22, परिजनों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा, छह मरीज अब भी वेंटिलेटर पर 104 बसों पर कार्रवाई, 1.90 लाख का जुर्माना वसूला इधर, हादसे के बाद परिवहन विभाग ने राज्यभर में ट्रैवल्स बसों की जांच अभियान शुरू किया है। बुधवार रात और गुरुवार को विभाग ने तीन टोल नाकों और अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 104 बसों के चालान बनाए गए और 1 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई परमिट शर्तों के उल्लंघन, डिक्की में यात्री बैग की जगह सामान (गुड्स) भरने तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के मामलों में की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और विभाग का पूरा स्टाफ इस जांच अभियान में शामिल रहा। अधिकारियों के बयान सदर थाना चित्तौड़गढ़ के थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परिवहन कार्यालय पहुंचकर जांच की गई है। यहां से डीवीआर जब्त कर लिया गया है और आगे की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। यह भी पढ़ें-राजस्थान बस अग्निकांड:जब बस और हादसा एक तो मुआवजा अलग क्यों, टीकाराम जूली का सरकार की राहत नीति पर सवाल चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी नीरज शाह ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैवल्स बसों की जांच के दौरान 104 बसों के चालान बनाए गए हैं और 1.90 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच? #CityStates #Chittorgarh #Jaisalmer #Jodhpur #Rajasthan #SubahSamachar