Meerut News: पालिका लिपिक पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू

एडीएम प्रशासन ने दिए मामले की जांच के आदेश, सभासदों ने सीएम से की थी शिकायतसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर पालिका के लिपिक पर भ्रष्टाचार, पद का दुरुपयोग और अरबों की संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में वार्ड सभासदों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को संयुक्त रूप से शिकायत भेजी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि लिपिक पालिका में पिछले 27 वर्षों से पद पर जमे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार, पत्नी, पुत्रों, भाई-बहनों और रिश्तेदारों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की। सभासद राहुल पाल, तनिका जैन, आशीष त्यागी और शानू जैन ने बताया कि शिकायत में मृतक आश्रित के रूप में हुई तैनाती, भुलरिया मार्केट की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया की वैधता, अर्जित संपत्ति, आउटसोर्सिंग में मिलीभगत और कर्मचारियों के ईपीएफ में गड़बड़ी आदि बिंदुओं से अवगत कराया गया है। नगर पालिका में लंबी अवधि से चल रहे भ्रष्टाचार और ठेके में मिलीभगत के कारण जनता को काफी नुकसान हुआ है। वार्ड सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो जनहित में आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने एसडीएम सरधना को एक सप्ताह में निष्पक्ष जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर का कहना है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी। सभी संबंधित दस्तावेज और सबूतों की समीक्षा की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पालिका लिपिक पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू #InvestigationBeginsOnCorruptionChargesAgainstMunicipalClerk #SubahSamachar