Saharanpur News: पीएम आवास फर्जीवाड़े में जांच शुरू, केंद्र संचालक शक के घेरे में
सहारनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर डीएम मनीष बंसल ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक जांच में जनसेवा केंद्र संचालक शक के घेरे में है, जिसने 26 फार्मों पर एक ही मोबाइल नंबर डाला था। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में इस बार करीब 48 हजार लोगों ने आवेदन किए हैंै। अमर उजाला ने 23 सितंबर को पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में फर्जीवाड़ा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें 26 आवेदकों के फार्म पर एक ही मोबाइल नंबर 9548954895 दर्ज है। जबकि सभी के पते अलग-अलग है। फोन करने पर पता चला था कि यह नंबर दिल्ली के जतिन सेठ का है। इस तरह 8755968574 मोबाइल नंबर 22 आवेदकों ने अपने फार्म पर भरा था। 24 सितंबर को भी इससे जुड़ा समाचार प्रकाशित किया गया। अभी तक की जांच में आया कि आवेदकों के फार्म जनसेवा केंद्र पर भरे गए थे। उनके सही मोबाइल नंबर डालने की बजाय एक ही नंबर इतने फार्मों पर क्यों डाला गया, इसकी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:08 IST
Saharanpur News: पीएम आवास फर्जीवाड़े में जांच शुरू, केंद्र संचालक शक के घेरे में #InvestigationBeginsIntoPMHousingScam;CenterOperatorUnderSuspicion. #Saharanpur #Delhi #HousingSchemeScam #PmAwasYojanaUrban2.0 #GovernmentSchemeFraud #InvestigationOrder #DistrictAdministrationAction #PublicWelfareScheme #FakeApplications #DigitalFraud #BeneficiaryVerification #Governance #AdministrativeAction #SocialImpact #UrbanDevelopment #SubahSamachar