Inverter Safety Tips: अगर इनवर्टर में जलती दिखे ये लाइट तो तुरंत बुलाएं मैकेनिक, नहीं तो हो सकता है धमाका
Inverter Safety Tips: घर की बिजली चली जाने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान समय में इनवर्टर हर घर की जरूरत बन गया है। गांवों से लेकर शहरों तक के घरों में इनवर्टर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार इनवर्टर में अचानक धमाके की खबरें आती हैं। इससे घर को भारी नुकसान पहुंचता है। हालांकि, अचानक धमाका नहीं होता है, बल्कि उससे पहले कुछ संकेत निलते हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर आप उन संकेतों पर समय रहते ध्यान देते हैं, तो बड़े हादसे और नुकसान से बच सकते हैं। अब आपको मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आखिर वह संकेत क्या हैं कब आपको तुरंत मैकेनिक को बुलाना लेना चाहिए आइए आपको बताते हैं आने लगती है अजीब गंध इनवर्टर खराब होने पर सबसे पहले बैटरी बहुत अधिक गर्म होने लगती है। साथ ही आसपास से अजीब गंध आती है। कई बार इनवर्टर चलने पर तेज आवाज या स्पार्क जैसी आवाज आती है। सबसे बड़ी बात यह है कि डिस्प्ले पैनल पर रेड फॉल्ट लाइट जलने लगती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:33 IST
Inverter Safety Tips: अगर इनवर्टर में जलती दिखे ये लाइट तो तुरंत बुलाएं मैकेनिक, नहीं तो हो सकता है धमाका #Utility #National #InverterSafetyTips #Inverter #InverterBatteryCareTips #InverterBatteryCare #UtilityNews #SubahSamachar