इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता
- जिला फुटबाल संघ की ओर से तोपखाना फुटबाल मैदान में आयोजित की गई प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसी मेरठ। जिला फुटबाल संघ की ओर से रविवार को तोपखाना फुटबाल मैदान में एक दिवसीय अंडर 17 वर्ग में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने फाइनल में एसडी इंटर कॉलेज को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में जिले से आठ टीम ने भाग लिया, जिसमें सनातन धर्म इंटर कॉलेज और इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथि जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष गौरव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिला फुटबाल संघ के सचिव ललित पंत ने बताया कि फाइनल मैच में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने एसडी सदर की टीम को 4-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान जिला फुटबाल संघ की उपाध्यक्ष ऋचा सिंह, मेरठ पब्लिक स्कूल से रीटा वर्मा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सिद्धार्थ राठी, रविंद्र सिंह, ललित कुमार, अमित कुमार, प्रिंस आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:45 IST
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता #InternationalPublicSchoolWonTheFootballCompetition #SubahSamachar