कोरबा: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू का स्वागत, विधायक ने की 3 करोड़ पुरस्कार और सरकारी नौकरी की मांग
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपना लोहा मनवा चुकी कोरबा जिले की बेटी संजू देवी का पाली पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। शिव मंदिरचौक पर बने विशाल स्वागत मंच में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर चैंपियन संजू देवी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और जीत की खुशी में जयकारे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली–तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने संजू देवी की उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संजू अब केवल पाली या कोरबा की नहीं, बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुकी हैं। इनकी मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक मरकाम ने संजू देवी को मंच पर 51 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की और भविष्य में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन देना समाज और सरकार की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही विधायक तुलेश्वर मरकाम ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संजू देवी के लिए बड़ी मांगें रखीं। सरकारी नौकरी प्रदान करना करना।जिला खनिज न्यास (DMF) मद से सम्मान राशि देना।3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि स्वीकृत करना इन मुख्य मांगे रखी गई है। स्थानीय लोगों ने भी संजू देवी की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि वह क्षेत्र की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हैं। पाली के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी का ऐसा भव्य स्वागत देखने को मिला। संजू देवी ने बताया कि माता पिता के अलावा दोस्त, रिश्तेदार और खिलाड़ियों के अलावा जहा भी गई सभी ने मेरा मनोबल बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और गर्व का माहौल बना रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 11:54 IST
कोरबा: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू का स्वागत, विधायक ने की 3 करोड़ पुरस्कार और सरकारी नौकरी की मांग #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
