Football: मेसी की अनुपस्थिति में इंटर मियामी की हार; क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को हराकर कम्युनिटी शील्ड जीती

क्रिस्टल पैलेस ने इस सत्र में अपना शानदार अभियान जारी रखा और प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल को हराकर वेम्बली में एक और उलटफेर करते हुए कम्युनिटी शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। वहीं, दूसरी तरफइंटर मियामी को सुपरस्टार लियोनल मेसी की अनुपस्थिति में मेजर लीग सॉकर फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच में ऑरलैंडो सिटी से 4-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा। क्रिस्टल पैलेस की शानदार जीत मई में एफए कप फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को उलटफेर का शिकार बनाने के बाद पैलेस ने एक बार फिर कुछ विषम परिस्थितियों से पार पाकर मैच 2-2 से ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की। पैलेस की इस जीत के नायक गोलकीपर डीन हेंडरसन रहे। उन्होंने शूटआउट में दो पेनल्टी बचाई। हेंडरसन ने मैच के बाद कहा, 'यह अविश्वसनीय है। लिवरपूल जीत का प्रबल दावेदार था। उसके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी टीम मजबूत है। हमने तीन महीने के अंदर दो ट्रॉफी जीती हैं। यह अविश्वसनीय है।' एफए कप में जीत के साथ पैलेस ने अपने इतिहास में पहली बड़ी ट्रॉफी जीती थी और अब कम्युनिटी शील्ड जीतकर उसने साबित कर दिया कि उसकी पिछली जीत महज संयोग नहीं थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Football: मेसी की अनुपस्थिति में इंटर मियामी की हार; क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को हराकर कम्युनिटी शील्ड जीती #Football #International #FootballNews #InterMiami #SuffersCrushingDefeat #InAbsenceOf #LionelMessi #CrystalPalace #DefeatsLiverpool #ToWin #CommunityShield #SubahSamachar