Meerut News: इंटर हाउस जी. के. क्विज का आयोजन

संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल (मदर विंग) में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। जिसमें गांधी हाउस विजेता रहा। द्वितीय स्थान पर आजाद हाउस, तृतीय पर सुभाष हाउस रहा।प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी, मीनू रस्तोगी और प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत ने मां शारदा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। प्रश्नोत्तरी में खेल, विज्ञान, साहित्य, सामाजिक विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गए। गांधी हाउस ने उत्तम प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में विजेता रहा। स्कूल प्रबंधक ने विजेता हाउस को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बताया कि बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए विद्यालय इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा। मंच संचालन अध्यापिका चारु जैन, दीक्षा रस्तोगी ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम सफल बनाने में नेहा शर्मा, नीतू यादव, अंजलि, अंशु गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: इंटर हाउस जी. के. क्विज का आयोजन #Inter-houseGKQuizOrganised #SubahSamachar