पड़ताल: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दिनभर चली सघन चेकिंग
फोटो------दिल्ली और यूपी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान-हरियाणा के वाहनों पर विशेष रूप से रही पैनी नजर -भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दिनभर चलती रही निगरानी माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के दूसरे दिन मंगलवार को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दिनभर सघन चेकिंग अभियान चला। समय समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इन स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे। शहर के सेक्टर 18 मार्केट, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर 59, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनभर गश्त करती रही। बता दें, दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए बम धमाके के बाद नोएडा में तुरंत ही हाई अलर्ट जारी हो गया था। देर रात ही पुलिस और जांच टीमें सड़कों पर उतर गई और चेकिंग अभियान चलाया। घटना के दूसरे दिन अमर उजाला पड़ताल में सामने आया कि नोएडा दिल्ली के सभी बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों पर दिल्ली और यूपी पुलिस का सख्त पहरा रहा। खासकर नोएडा के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले मुख्य रूप से हरियाणा के वाहनों पर विशेष सख्ती रही। खासकर संदिग्ध वाहनों की कई-कई मिनटों तक जांच चली। सुबह से चले इस अभियान के दौरान करीब एक हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। बता दें, प्रत्येक बॉर्डर के पास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों समेत पीएसी बल को भी तैनात किया गया है। एहतियातन वह भी सतर्क नजर आए। -------------शॉपिंग मॉल से लेकर मेट्रो स्टेशन में भी चली चेकिंग दिल्ली में हुई घटना के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सेक्टर 32ए स्थित लॉजिक्स मॉल समेत सेक्टर 18 के कॉप्लेक्स और सेक्टर 18, 27 की इंदिरा, 49 की बरौला, हाजीपुर और हरौला की मार्केट में भी दिनभर पुलिस की टीमें गश्त करती हुईं नजर आईं। साथ ही जो संदिग्ध लगे, उनकी जांच भी की गई। इसके अलावा सेक्टर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन समेत सभी भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन पर सीआरपीएफ के जवानों ने यात्रा करने वाले सभी यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की। ---ऑपरेशन 2.0 शुरू चलाने की मांग युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि जिले के सभी व्यापारियों की मांग है कि जिस तरह कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। उसी तरह दिल्ली में हुई इस घटना के जिम्मेदारों को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर 2.0 चलाया जाए, ताकि ऐसे आतंकियों पर लगाम कसी जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:46 IST
पड़ताल: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दिनभर चली सघन चेकिंग #IntensiveCheckingContinuedThroughoutTheDayAtTheNoida-DelhiBorder. #SubahSamachar
