Bijnor News: आदित्य राणा की तलाश में सघन चेकिंग अभियान

- अलग अलग टीम द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर की वाहन चेकिंगसंवाद न्यूज एजेंसीस्योहारा (बिजनौर)। प्रदेश माफिया घोषित फरारी अपराधी आदित्य राणा व बदमाशों की तलाश में पुलिस ने क्षेत्र में अलग अलग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से वाहन चालकों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। एडीजी जोन व पुलिस अधीक्षक द्वारा आदित्य राणा की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आती दिखाई दी। शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव खानपुर रवाना, शिकारपुर, गल्लाखेड़ी, आबिदनगर, धुंधली, बिशनपुरा, कमाला, नरावली नहर सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। तीन दिन पूर्व फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई 1.40 लाख की लूट के बाद स्योहारा थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, वहीं पांच माह पूर्व न्यायालय में पेशी के दौरान फरार हुए आदित्य राणा को डीजीपी द्वारा प्रदेशीय माफिया घोषित किए जाने व आदित्य राणा के घर पर ग्राम राणा नंगला में धारा 82 का नोटिस चस्पा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने आदित्य राणा की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान से बदमाशों का मनोबल भी टूटता है। आदित्य राणा की गिरफ्तारी के लिए एडीजी जोन बरेली द्वारा लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: आदित्य राणा की तलाश में सघन चेकिंग अभियान #IntensiveCheckingCampaignInSearchOfAdityaRana #SubahSamachar