इंटेलिजेंस असिस्टेंट्स की पासिंग आउट परेड: 313 नए जवान बने खुफिया विभाग की ताकत, जालंधर में कार्यक्रम

पीएपी प्रशिक्षण केंद्र जालंधर छावनी में वीरवार को रिक्रूट इंटेलिजेंस असिस्टेंट्स (बैच नंबर 182) की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। विशेष डीजीपी (मानव संसाधन विकास) ईश्वर सिंह और कमांडेंट प्रशिक्षण कुलजीत सिंह के निर्देशन में आयोजित इस परेड में कुल 313 प्रशिक्षु, जिनमें 205 पुरुष और 108 महिला जवानों ने अपना बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया और खुफिया विंग का हिस्सा बने। मुख्य अतिथि कुलजीत सिंह ने परेड की सलामी लेते हुए प्रशिक्षुओं के अनुशासन और दक्षता की सराहना की। उन्होंने जवानों को निष्पक्षता, ईमानदारी और अनुशासन के साथ समाज एवं विभाग की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग में इन नए इंटेलिजेंस असिस्टेंट्स का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें आईए भूपिंदर सिंह आउटडोर में प्रथम, आईए अंजू भाटिया इनडोर में पहला और आईए बलजीत सिंह द्वितीय परेड कमांडर घोषित किया गया। परेड के बाद मनमोहक सामूहिक पीटी शो, बैंड प्रदर्शन, भांगड़ा और गिद्धा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न इकाइयों के राजपत्रित अधिकारी, आरटीसी स्टाफ और जवानों के परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंटेलिजेंस असिस्टेंट्स की पासिंग आउट परेड: 313 नए जवान बने खुफिया विभाग की ताकत, जालंधर में कार्यक्रम #CityStates #Jalandhar #IntelligenceDepartment #PunjabPolice #PapJalandhar #SubahSamachar