Chamoli News: बदरीनाथ मंदिर परिसर में वाई-फाई सुविधा देने के निर्देश

फोटोगोपेश्वर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में बीएसएनएल की ओर से संचार सेवा विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। डीएम ने बीएसएनएल के अधिकारियों को बदरीनाथ मंदिर परिसर में फ्री वाईफाई की सुविधा देने के लिए बीकेटीसी के सीईओ से समन्वय बनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल अधिकारियों को अनसूया मंदिर क्षेत्र में संचार सुविधा के लिए कार्य तेजी से करने, गैरसैंण के पिंडवाली में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम प्रधान से फीडबैक लेने, लाता गांव में टावर लगाने के लिए एसडीएम ज्योतिर्मठ से समन्वय करते हुए कार्य शुरू करने के लिए कहा। बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑपरेटर लोकेश पुरोहित ने बताया कि अनसूया मंदिर क्षेत्र और सकंड साइट में जून माह तक कार्य पूरा हो जाएगा। धार कुमाला, भ्यूंडार, द्रोणागिरी, लाता, गरपक में टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी प्रकाश चंद्र कंडवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: बदरीनाथ मंदिर परिसर में वाई-फाई सुविधा देने के निर्देश #InstructionsToProvideWi-FiFacilityInBadrinathTemplePremises #SubahSamachar