Chandigarh-Haryana News: लड़कियों की कम संख्या वाले गांवाें पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश

स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश फोटो समाचार अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक में सभी सिविल सर्जनों को अपने-अपने क्षेत्र के उन गांवों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं जिन गांवों में लड़कियों का अनुपात लड़कों की तुलना में काफी कम है। ऐसे गांवों में अगर लिंग जांच करवाने वाले असामाजिक व्यक्ति सक्रिय हैं तो उनकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में लिंगानुपात की दर कम है वहां सरकारी अस्पतालों, जिला व तहसीलस्तर के सचिवालयों और अन्य भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मैप बना कर उन गांवों को विशेष रंग से प्रदर्शित करें। इससे गांव के मौजिज लोगों को अपने गांव में लिंगानुपात की दर बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन जिलाें के सिविल सर्जनों व पीएनडीटी के नोडल अधिकारियों से भी बात की जिन जिलों में लड़कियों के लिंगानुपात की दर 900 से कम है। उन्होंने गत वर्ष लिंगानुपात की जांच करने वाले संभावित ठिकानों पर कम छापे मारने वाले अधिकारियों से जवाब तलब किया और जनवरी 2026 में अधिक से अधिक छापे मारने के निर्देश दिए। डॉ. कुलदीप सिंह ने जिला सिविल सर्जनों को अवैध तौर पर एमटीपी किट बेचने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लिंगानुपात के संतुलन में बेहतरीन योगदान देंगे उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को सिफारिश की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: लड़कियों की कम संख्या वाले गांवाें पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश #InstructionsToPayMoreAttentionToVillagesWithLowNumberOfGirls #SubahSamachar