Pauri News: इमरजेंसी जांच के लिए पैथोलॉजी लैब पूरे समय खोलने के निर्देश
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को जिला सभागार में हुई। उन्होंने सीएमएस डॉ. विजय सिंह को इमरजेंसी जांच लिए पैथोलॉजी लैब पूरे समय खोलने के निर्देश दिए।बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को लावारिस पशुओं की समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईजीन एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने सीएमएस डॉ. विजय सिंह को इमरजेंसी जांच लिए पैथोलॉजी लैब पूरे समय खोलने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टरों की कैंप में ड्यूटी लगाई जाए तो कम से कम एक सप्ताह पहले नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाई जाए, ताकि जनता को परेशानी न हो। उन्होंने बिल काउंटर पर अधिक भीड़ होने के मुद्दे पर निर्देश दिए कि इसके लिए अतिरिक्त व्यक्ति को तैनात किया जाए। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस गैराज व पोस्टमार्टम हाउस के शीघ्र जीर्णोद्धार पर भी बल दिया। अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों की मरम्मत और आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए कोटेशन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2.5 लाख रुपये से अधिक के व्यय प्रस्तावों के लिए एसीएमओ को समिति में नामित किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:04 IST
Pauri News: इमरजेंसी जांच के लिए पैथोलॉजी लैब पूरे समय खोलने के निर्देश #InstructionsToKeepPathologyLabsOpenFullTimeForEmergencyTests #SubahSamachar
