Maharajganj News: लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति के निर्देश

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी आय और मंडी आवक को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने और उन्होंने अवैध गेहूं खरीद करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। विशेषकर धारा 24 एवं धारा 116 के वादों के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने चकरोडों को भी अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। डिजी शक्ति योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरित करने के निर्देश दिए। जीएसटी संग्रह की समीक्षा के दौरान जारी आरसी की वसूली में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने डीएफओ महराजगंज को ग्राउंड ट्रूथिंग में आर्द्र भूमि के रूप में चिह्नित कुल 180 जलाशयों/नम भूमियों की सूची तहसीलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, जिला विपणन अधिकारी विवेक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति के निर्देश #MaharajganjNews #SubahSamachar