UP: 30 मिनट तड़पा...मम्मी-मम्मी चिल्लाया, थम गईं युवक की सांसें; हादसे के बाद रूह कंपा देगी पुलिस की लापरवाही
Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी के पास गुरुवार को बाइक सवार एक छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी ताकि उसे उपचार मिल सके। मौके पर पहुंची पीआरवी 20 मिनट तक ऑटो रूकवाती रही। जबकि उनके पास खुद वाहन था। बाद में वहां मौजूद एक युवक घायल को ई-रिक्शा पर लादकर छह किलोमीटर दूर पीडीडीयू नगर राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचा। यहां पर भी युवक कुछ देर जमीन पर पड़ा रहा। बाद में उसे लोग इमरजेंसी में ले गये जहां छात्र में दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। छात्र की मौत के बाद से उसके भाई व रिश्तेदारों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर के निवासी सेना में सूबेदार संजय यादव का छोटा पुत्र करन यादव (19) पड़ाव स्थित एक इंस्टिच्यूट से डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था। गुरुवार को वह बाइक से कालेज से वापस लौट रहा था। डांडी के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:48 IST
UP: 30 मिनट तड़पा...मम्मी-मम्मी चिल्लाया, थम गईं युवक की सांसें; हादसे के बाद रूह कंपा देगी पुलिस की लापरवाही #CityStates #Chandauli #Varanasi #UpAccidentNews #ChandauliPolice #ChandauliNews #SubahSamachar
