Noida News: काली फिल्म व टिंटेड ग्लास लगाए, 2235 चालान
ट्रैफिक पुलिस ने 1 से 6 नवंबर के बीच चलाया विशेष अभियानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। वाहनों पर काली फिल्म या टिंटेड शीशे लगाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर है। सड़क सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत 1 से 6 नवंबर के बीच पुलिस ने 2,235 वाहनों के चालान काटे हैं।पुलिस के अनुसार, राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सघन जांच की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत निर्धारित सीमा से अधिक टिंटेड ग्लास या काली फिल्म लगाना गैरकानूनी है। ऐसे शीशे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाते हैं बल्कि अपराधियों को छिपने का मौका भी देते हैं। इससे वाहनों के भीतर की गतिविधियों की निगरानी कठिन हो जाती है जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। विशेष अभियान में जागरूकता पर भी जोर दिया गया। लोगों को समझाया गया कि टिंटेड शीशे रात के समय दृश्यता कम करते हैं। दुर्घटना की संभावना बढ़ाते हैं और खासकर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:44 IST
Noida News: काली फिल्म व टिंटेड ग्लास लगाए, 2235 चालान #InstalledBlackFilmAndTintedGlass #2235Challans #SubahSamachar
