उभरते खिलाड़ी : मूवी से प्रेरित होकर मां ने बेटे को सिखाया स्केट बोर्डिंग

नोएडा। अर्दित पटले (10) ने स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। सेक्टर-33 निवासी अर्दित सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। वह कोच पारुल वर्मा के मार्गदर्शन में पिछले चार साल से नियमित अभ्यास कर रहा है। हाल ही में मोहाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिता में उसने कांस्य पदक जीता, जबकि नोएडा स्टेडियम में हुई स्टेट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अर्दित के पिता अरविंद पटले एनटीपीसी में कार्यरत हैं और मां दीप्ति गृहणी होने के साथ-साथ कथक शिक्षिका भी हैं। खेल प्रेमी मां दीप्ति को एक फिल्म से प्रेरणा मिली, जिसमें एक बच्चा स्केट बोर्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता दिखाया गया था। उसके बाद से उन्होंने बेटे को इस खेल में आगे बढ़ाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उभरते खिलाड़ी : मूवी से प्रेरित होकर मां ने बेटे को सिखाया स्केट बोर्डिंग #InspiredByAMovie #MotherTeachesHerSonSkateboarding #SubahSamachar