UP: कार खड़ी करने को लेकर कथावाचक के भतीजों से हुआ विवाद...पुलिसकर्मियों ने की पिटाई, दरोगा और सिपाही निलंबित

चंबल नदी के पिनाहट घाट पर सड़क पर कार खड़ी करने के विवाद में कथावाचक कौशिक महाराज के भतीजों की पिटाई के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। पिनाहट घाट पर बुधवार को प्रख्यात कथावाचक कौशिक महाराज के छोटे भाई रामदेव शास्त्री के बेटे देवकीनंदन और मारुति नंदन मां सीमा देवी को मुरैना (मध्य प्रदेश) जाने के लिए छोड़ने के लिए आए थे। बताया कि उन्होंने घाट पर कार खड़ी कर दी थी। सड़क पर कार खड़ी करने पर वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने कार का चालान कर दिया। चालान का विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी ने थाने से दरोगा रोहित कुमार और पुलिसकर्मी सूरज को बुला लिया। आरोप है कि दोनों युवकों की पुलिस से तकरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियों से उनके पिटाई कर दी। दोनों युवक भारतीय किसान यूनियन से भी जुड़े हैं। उन्होंने मामले की जानकारी परिजन के साथ भाकियू पदाधिकारियों को दी। भाकियू जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने थाना पिनाहट का घेराव करने की बात कहते हुए अधिकारियों से शिकायत की। मामले में डीसीपी पूर्वी ने पिटाई करने के आरोपी दरोगा रोहित और कांस्टेबल सूरज को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना पिनाहट पहुंचे थे। पुलिस पिटाई पर विरोध जताया। मौके पर मंडल उपाध्यक्ष अजय राज शास्त्री, तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डॉ. जयप्रकाश शर्मा, प्रवीन, धन सिंह, देवेंद्र सिंह, एलम सिंह और राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी पिनाहट का कहना है डीसीपी पूर्वी के आदेश पर उप निरीक्षक रोहित कुमार व कांस्टेबल सूरज को सस्पेंड किया गया है। ये भी पढ़ें-Agra News:दीवानी में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में टकरावजमकर चले लाठी-डंडे, कई के फटे सिर; पुलिस बल तैनात

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कार खड़ी करने को लेकर कथावाचक के भतीजों से हुआ विवाद...पुलिसकर्मियों ने की पिटाई, दरोगा और सिपाही निलंबित #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar