कैसे हुआ यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: छोटी-सी नादानी से चली गईं 13 जानें, हादसे की इनसाइड स्टोरी अब आई सामने

यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 127 पर घने कोहरे में दृश्यता शून्य ही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग पौने चार बजे सबसे पहले एक अर्टिगा कार स्विफ्ट डिजायर से जा टकराई। इस पर दोनों का सवार यहीं रुककर झगड़ने लगे। इसी दौरान तीसरी ब्रेजा कार भी इनमें आ टकराई। शोर मचा ही था कि पलक झपकते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने ब्रेजा कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से तीनों कारें 10 मीटर तक घिसटती रहीं। रगड़ से कार की ब्रेजा की पेट्रोल टंकी से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। फिर धीरे-धीरे आग विकराल हो गई और एक के बाद एक टकराईं बसें आग की चपेट में आ गईं। इनमें लपटे निकलनें लगीं। उसके बाद मंजर भयावह हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कैसे हुआ यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: छोटी-सी नादानी से चली गईं 13 जानें, हादसे की इनसाइड स्टोरी अब आई सामने #CityStates #Mathura #YamunaExpressway #UpPolice #Accident #UpRoadwaysBus #SubahSamachar