धरना खत्म होने की इनसाइड स्टोरी: पहलवानों की खेल मंत्री से हुई 12 घंटे बात, हरियाणा के ये नेता रहे संपर्क में

दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अच्छी कसरत करवाई। अनुराग ठाकुर को जहां अपनी लोकसभा हमीरपुर से तीन दिवसीय दौरा रद्द कर वापिस आना पड़ा। वहीं, मुख्यमंत्री मनेाहर लाल और ओम प्रकाश धनखड़ भी देर रात तक सक्रिय रहे। धनखड़ के निवास स्थान से दिल्ली बात होती रही, जिसके बाद वे दो बजे चैन की नींद सोए। देर रात तक चली इस कार्रवाई में जब ब्रजभूषण शरण सिंह जांच के लिए तैयार हुए तब खिलाड़ी भी वापिस आने को तैयार हुए। उसके बाद ही जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय हुआ। इस बीच अनुराग ठाकुर ने एक-एक खिलाड़ी से अलग से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से पूछा कि आप लोग मुझसे पहले भी किसी न किसी काम से मिलते रहे हैं। उस समय यौन उत्पीड़न वाली बात सामने क्यों नहीं आई। इस दौरान महिला खिलाड़ियों को यह भी पेशकश की गई कि वे खेल विभाग की सचिव महिला हैं वे उनसे बात कर अपनी बात विस्तार से रखें। बातचीत का दौरा नर्म पड़ा तो धरना वापिस लेने पर सहमति बनी। तीन दिन में तीन कदम पहले दिन जब खिलाड़ी धरने पर बैठे उसी समय फेडरेशन को 72 घंटे में जवाब देने का नोटिस दिया गया। दूसरे दिन रात नौ बजे से दो बजे तक हुई मंत्री के साथ बात। तीसरे दिन शाम 6:30 से दो बजे तक चली बात उसके बाद वापिस हुआ धरना। खिलाड़ियों का धरना समाप्त करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनेाहर लाल से भी केंद्र की ओर से कहा गया। सूत्र बताते हैं कि सीएम भी खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में थे। यही कारण था कि मुख्यमंत्री ने मीडिया के समक्ष बयान दिया था कि 72 घंटे में यह मसला निपट जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धरना खत्म होने की इनसाइड स्टोरी: पहलवानों की खेल मंत्री से हुई 12 घंटे बात, हरियाणा के ये नेता रहे संपर्क में #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #SportsNews #WrestlerVineshPhogat #BajrangPuniaWrestler #SportsMinisterAnuragThakur #SubahSamachar