Jalandhar News: खन्ना में ट्रक के नीचे घुसी इनोवा, चार घायल
खन्ना। खन्ना में नेशनल हाईवे पर बने गांव देहड़ू के पुल पर खड़े खराब ट्रक के पीछे इनोवा गाड़ी घुस गई जिसके चलते गाड़ी में सवार 8 लोगों में से 4 लोग घायल हुए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों की पहचान इनोवा ड्राइवर विजय कुमार निवासी शिमलापुरी (लुधियाना), अजय कुमार निवासी गांव रूपालों (समराला), रेखा और सीमा निवासी लोपों (समराला) के तौर पर हुई। ड्राइवर विजय कुमार को खन्ना सिविल अस्पताल से रेफर करना पड़ा। बाकी तीनों घायल खन्ना में भर्ती हैं। अजय कुमार ने बताया वे मेरठ से लौट रहे थे। देर रात करीब पौने 2 बजे गांव दहेड़ू के पास बने हाईवे पुल के ऊपर पहुंचे तो उनके आगे जा रही गाड़ी के चालक ने एक दम कट मार दिया जिससे हादसा हुआ । संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:24 IST
Jalandhar News: खन्ना में ट्रक के नीचे घुसी इनोवा, चार घायल #InnovaRamsUnderTruckInKhanna #FourInjured #SubahSamachar
