Pratapgarh : पिता ने ही की थी मासूम अंश की हत्या, अंतू पुलिस ने किया घटना का खुलासा
अपने पिता के साथ पड़ोसी के घर आई बरात में शामिल होने गए मासूम अंश की बीते रविवार की रात हत्या कर दी गई थी। सोमवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूर स्थित सरसों के खेत मे मिला था। अंश के बाबा संतराम की तहरीर पर अंतू पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मृतक की मां, पिता और अन्य परिजनों से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही थी। घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतक के पिता बाबूलाल अचानक सोमवार की आधी रात को बिना किसी को बताए घर से फरार हो गया, जिसके कारण उसके ऊपर पुलिस का शक गहरा हो गया। पुलिस उसे ढूंढ रही थी। शनिवार की सुबह अंतू पुलिस ने मृतक मासूम के पिता बाबूलाल वर्मा को उसके गांव चौबेपुर से बाहर चकरोड पर गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में खुलासा करते हुए अंतू पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पिता ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने पुत्र अंश की हत्या की है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी पत्नी का कई लोगों से गलत संबंध है। पत्नी का प्रेमी जितेंद्र आए दिन उसके घर आता जाता था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी, इसीलिए वह अपनी पत्नी तथा जितेंद्र को फंसाने के लिए बरात के दिन अपने छोटे पुत्र अंश को अपने साथ ले गया और उसको मार कर गांव के बगल बाग में फेंक दिया। बाद में ढूंढने और दवा कराने का नाटक करने लगा। अंतू पुलिस आरोपी पिता बाबूलाल को शनिवार को घटनास्थल पर ले गई और उसकी निशानदेही पर मासूम का खून से सना कपड़ा एवं जूता बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 16:43 IST
Pratapgarh : पिता ने ही की थी मासूम अंश की हत्या, अंतू पुलिस ने किया घटना का खुलासा #CityStates #Prayagraj #AntuPratapgarh #PratapgarhNews #CrimeNews #SubahSamachar
