Jhajjar: हादसे में घायल जवान की मौत, पिता ने अंगदान कर कहा- मेरा बेटा देश सेवा के लिए पैदा हुआ

एक सप्ताह पहले झज्जर बाईपास पर सड़क हादसे में घायल हुए सेना के जवान ने शुक्रवार देर शाम को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में दम तोड़ दिया। शुक्रवार शाम को सेना के जवान के मौत होने की खबर गांव में पहुंची तो गांव में मातम छा गया। शनिवार को सैनिक के पैतृक गांव एमपी माजरा में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पिता ने इकलौत बेटे के अंग भी सेना अस्पताल में दान कर दिए। जानकारी के अनुसार गांव एमपी माजरा निवासी अमित कुमार (25) पुत्र रमेश कुमार दो साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वह तीन जनवरी को 15 दिन की छुट्टी के लिए आया हुआ था। आठ जनवरी को बाइक पर सवार होकर अपने मामा के घर रेवाड़ी खेड़ा जा रहा था। झज्जर बाईपास के पास बाइक पेड़ से टकरा गई थी। हादसे के बाद अमित को प्राथमिक उपचार के लिए पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया। पीजीआई से रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके बाद परिजनों ने आर्मी अस्पताल दिल्ली में भर्ती करवा दिया। शुक्रवार शाम को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। अमित डबास के पिता रमेश डबास ने अपने बेटे के अंग दान भी आर्मी अस्पताल दिल्ली में किए। भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच सुनील डबास ने कहा कि अमित डबास उनके चाचा का लड़का था। उनके चाचा ने सेना के जवानों के लिए अमित के अंग दान कर एक महान कार्य किया है। जो सेना के जवानों के जीवन को बचाने के काम आ सकेंगे। करीब दो साल पहले सेना भर्ती हुआ था अमित एमपी माजरा सरपंच प्रतिनिधि राज नारायण डबास ने बताया कि अमित परिवार में इकलौता बेटा व अविवाहित था। दो साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। कोविड के चलते ट्रेनिंग लेट होने के कारण कसम परेड के बाद बैंगलोर में पोस्टिंग होनी थी। पोस्टिंग से पहले 15 दिन की छुट्टी आया हुआ था। 18 जनवरी को छुट्टी खत्म करके वापस ड्यूटी पर जाना था। ड्यूटी पर जाने से पहले ही हादसा हो गया। शनिवार को सैनिक सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। सेना की तरफ से आए जवानों ने सलामी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar: हादसे में घायल जवान की मौत, पिता ने अंगदान कर कहा- मेरा बेटा देश सेवा के लिए पैदा हुआ #CityStates #Haryana #Jhajjar/bahadurgarh #InjuredJawanDiesInAccident #HaryanaNews #JhajjarNews #Soldier'sOrgansDonated #OrganDonation #SoldierMartyr #SubahSamachar