Jind News: साइबर हाइजीन व डिजिटल सुरक्षा पर दी गई जानकारी

जुलाना। हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन की ओर से अन्ना टीम के सहयोग व समन्वय से आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय कॉलेज जुलाना में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय साइबर हाइजीन व डिजिटल सुरक्षा रहा। इसमें छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष हितेश हिंदुस्तानी ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक साइबर हाइजीन को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए। कार्यक्रम संयोजक मोनू लाठर करसोला ने कहा कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल जिम्मेदारियां निभाने की भी आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को न केवल तकनीकी जानकारी मिलती है बल्कि वे एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jind News: साइबर हाइजीन व डिजिटल सुरक्षा पर दी गई जानकारी #News #SubahSamachar