Panipat News: दिन में पल-पल की जानकारी लेते थे साइबर ठग
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के सेवानिवृत अधिकारी को साइबर ठगों ने 17 दिन तक तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इन 17 दिनों में उनकी पूरी निगरानी की गई। खास बात यह है कि उन्हें साइबर ठगी का अहसास तक नहीं होने दिया और काम कराते रहे। यहां तक कि साइबर ठगों ने उनकी दिनचर्चा की भी जानकारी जुटा ली थी। दिन में कई-कई बार उन्हें कॉल करते थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास सबसे पहली कॉल 16 अक्तूबर को आई थी। इसके बाद से आरोपी उन्हें लगातार कॉल करते रहे। 17 अक्तूबर को उन्होंने खाते में 6.70 लाख रुपये भी जमा करा लिए। इसके बाद 1 नवंबर तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा। इन 17 दिनों में उनकी हर गतिविधि पर नजर रख गई और एक व्यक्ति लगातार फोन पर उन्हें फॉलो करता रहा। इस बीच उन्हें भी अहसास नहीं हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो रही है। 1 नवंबर को 15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराकर साइबर ठगों ने उन्हें केस से बाहर होने की बात कही। इसके भी दो दिन बाद पीड़ित को साइबर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने खातों की डिटेल खंगालनी शुरू की : साइबर क्राइम थाना पुलिस जिन खातों में ठगी की धनराशि ट्रांसफर की गई उनकी डिटेल खंगाल रही है। कुछ खातों को होल्ड भी कराया जा रहा है। साथ ही कॉल डिटेल के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
Panipat News: दिन में पल-पल की जानकारी लेते थे साइबर ठग #InformationEveryMomentOfTheDay #SubahSamachar
