Meerut News: तकनीकी निर्भरता और उसके उपयोग करने की दी जानकारी

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर क्राइम स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने छात्राओं को तकनीकी निर्भरता और उसे उपयोग करने की जानकारियां दी। छात्राओं को ओटीपी शेयर न करने व यूपीआई पेमेंट के बारे में सावधानी बरतने को कहा। प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से अपनी लोकेशन शेयर करें और किस तरह से मजबूत पासवर्ड बनाएं जिससे उनका डाटा सुरक्षित रहे। प्रतियोगिता में सोनल उपाध्याय, काजल, शिवानी, तनु, प्रिया, आकांक्षा, काजल, आशा, रेनू, तानिया, अंजलि, इकरा, अंशी, दीपांजलि, चंचल, सलोनी, माही, पलक शर्मा ने भाग लिया।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तकनीकी निर्भरता और उसके उपयोग करने की दी जानकारी #InformationAboutTechnologyDependencyAndItsUse #SubahSamachar