एसएसबी के टेस्ट की जानकारी दी

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में थल सैनिक कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में बृहस्पतिवार को सेना ने कॅरिअर काउंसिलिंग विषय पर चर्चा की। मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षक एसएसबी विंग्स प्राइवेट लिमिटेड और नेहरू युवा संगठन नोएडा के विशाल कौशिक चर्चा में मौजूद रहे। विशाल कौशिक ने एसएसबी के टेस्ट की जानकारी दी। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आप क्या सोच रहे हैं, क्या बोल रहे हैं और क्या करने वाले हैं का नाम ही एसएसबी टेस्ट है। साइकोलॉजिस्ट राजीव ने कैडेट्स को सेना में एनसीसी-सी सर्टिफिकेट की डायरेक्ट एंट्री के बारे में बताया। कैंप कमांडेंट कर्नल अभिषेक पंवार, सूबेदार मेजर भीम सिंह, सूबेदार मोम बहादुर थापा व हवलदार आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसएसबी के टेस्ट की जानकारी दी #InformationAboutSSBTestGiven #SubahSamachar