Kurukshetra News: गीता महोत्सव में प्राकृतिक खेती की दी जानकारी

पिहोवा। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टाल भी लगाए गए, जोकि आमजन को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में कृषि विभाग पिहोवा ने भी स्टाल लगाए। कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. मनीष वत्स ने बताया कि कृषि कल्याण विभाग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर किसानों को अन्य प्रकार की योजना परियोजना का लाभ प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को बेल गाठ बनाकर प्रबंधन करने पर सरकार 1200 प्रति एकड़ का प्रोत्साहन दे रही है। इसके अतिरिक्त प्रकृति खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को चार ड्रम खरीद करने पर 3500 सब्सिडी व 30 हजार रुपये देसी गाय के खरीदने के लिए दिये जाते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: गीता महोत्सव में प्राकृतिक खेती की दी जानकारी #InformationAboutNaturalFarmingGivenInGeetaMahotsav #SubahSamachar