Mahoba News: संक्रामक बीमारियों का कहर, बुखार से मासूम की मौत
महोबा। जिले में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार की रात बुखार से एक मासूम की मौत हो गई। 24 घंटे में उल्टी, दस्त, बुखार, पेटदर्द आदि से ग्रसित नौ लोगों को वार्ड में भर्ती कराया गया। सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंडक और दिन में निकल रही तेज धूप से लोग बीमार हो रहे हैं। सोमवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते ओपीडी दोपहर 12 बजे तक खुली। पर्चा बनवाने से लेकर कक्षोंं में डॉक्टरों को दिखाने के लिए मरीजों व तीमारदारों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ओपीडी में 500 से अधिक मरीज उपचार कराने पहुंचे। पिछले 24 घंटे में हर्षित, अर्पित, अंश, दिव्यांश समेत नौ लोगों की हालत गंभीर होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।कस्बा कबरई निवासी दीप प्रकाश की एक साल की बेटी क्रांति तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी। रविवार की देर शाम तेज बुखार होने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि बुखार से बेटी की मौत हुई है। उधर, सीएमएस डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि मौसम में बदलाव से लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।------------ऐसे करें बचाव-नियमित हाथ धोएं।-छोटे बच्चों का टीकाकरण करवाएं-संतुलित व ताजा भोजन करें।-दिन में लगातार कई बार पानी पीएं।-छींकते या खांसते समय मुंह ढकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:30 IST
Mahoba News: संक्रामक बीमारियों का कहर, बुखार से मासूम की मौत #InfectiousDiseasesWreakHavoc #ChildDiesOfFever #SubahSamachar