INDW vs WIW: महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारत की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया

स्मृति मंधाना (74 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत (51 नाबाद) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने त्रिकोणीय महिला टी 20 शृंखला में वेस्टइंडीज को 56 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 167 रन बनाए और उसके बाद वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 111 रन तक सीमित रखा। यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था। सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (18) और मंधाना ने 33 रन की साझेदारी की। उसके बाद हरलीन देओल भी जल्द आउट हो गईं। भारत ने 52 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने पारी को संभाला। पहले मैच में अस्वस्थ होने के कारण नहीं उतरीं हरमनप्रीत ने इस मैच में वापसी की। उन्होंने 35 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए। पहले मैच में बल्ले से विफल रहीं मंधाना ने 51 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज के लिए 167 रन का लक्ष्य शुरू से ही चुनौतीपूर्ण लग रहा था। उसके बाद 22 साल की राधा यादव की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। राधा ने अपने चार ओवरों में केवल दस रन दिए और शिमैनी कैम्बेले (47) का विकेट भी लिया। जब कैम्बेले आउट हुई तब वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 96 रन था और महज 15 गेंद बची थी। कप्तान हेले मैथ्यूज (34*) और एफी फ्लेचर जीत नहीं दिला सकीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 08:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




INDW vs WIW: महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारत की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया #CricketNews #National #IndwVsWiw #SubahSamachar