Himachal: उद्योग विभाग की वेबसाइट हैक, फर्जी क्यूआर कोड डाला, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर साइबर ठगों ने सीएम रिलीफ फंड का फर्जी क्यूआर कोड डाल दिया। मामले की भनक लगते ही विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में ही सामने आएगा कि विभाग की वेबसाइट पर डाले गए फर्जी पेज पर लगे क्यूआर कोड पर कितने लोगों ने पैसे डाले हैं। पुलिस को दी शिकायत में अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा ने बताया कि उनके विभाग की आधिकारिक वेबसाइट emerginghimachal.gov.in है, जो राज्य डाटा सेंटर में होस्टिड है। 28 जुलाई को अधिकारी को वेबसाइट का कामकाज देखने वाली टीम ने जानकारी दी कि विभाग की वेबसाइट को हैक कर किसी अनजान व्यक्ति ने सीएम रिलीफ फंड के नाम से वेब पेज डालकर बैंक खाते का क्यूआर कोड डाल रखा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: उद्योग विभाग की वेबसाइट हैक, फर्जी क्यूआर कोड डाला, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #IndustryDepartmentHimachal #SubahSamachar