Mumbai: इंडसइंड का मुनाफा 58% और सेंट्रल बैंक का 64 फीसदी बढ़ा, ग्रॉस एनपीए रहा 2.06 प्रतिशत

इंडसइंड बैंक को दिसंबर तिमाही में 1,964 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो दिसंबर, 2021 के 1,242 करोड़ की तुलना में 58% ज्यादा है। सकल बुरा फंसा कर्ज (ग्रॉस एनपीए) 2.06 फीसदी रहा। इसका जमा 3.25 लाख करोड़ और कर्ज 2.84 लाख करोड़ रुपये रहा।सेंट्रल बैंक ने बुधवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में फायदा 64% बढ़कर 458 करोड़ रहा जो 2021 में 279 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय बढ़कर 7,635 करोड़ रुपये रही। शुद्ध एनपीए 4.39% से घटकर 2.09% रहा। एसबीआई ने जुटाए 9,718 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा, उसने 9,718 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से जुटाए हैं। इस पर वह 7.70 फीसदी ब्याज देगा। बैंक ने कहा इस रकम का उपयोग लंबी अवधि के लिए दिए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर और सस्ते घरों के कर्ज पर किया जाएगा। इस बॉन्ड की अवधि 15 साल की होगी। वित्त मंत्रालय ने मांगा अंतिम अनुदान के लिए खर्च प्रस्ताव संसद के बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से अनुदान की दूसरी एवं अंतिम अनुपूरक मांगों को लेकर खर्च प्रस्ताव देने को कहा है।मंत्रालय ने ज्ञापन में कहा कि 2022-23 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के अंतिम बैच को संसद के आगामी सत्र में रखे जाने का प्रस्ताव है। सभी मंत्रालयों विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वीकृत संशोधित अनुमान सीमा के तहत खर्च नियंत्रित करें। लग्जरी मकानों की कीमतों में 12 फीसदी तक उछाल देश के प्रमुख शहरों में 2022 में लग्जरी या महंगी संपत्तियों की कीमतें 8-12 फीसदी बढ़ी हैं। इसके साथ ही कीमतें 2015 के पिछले उच्चतम स्तर को पार कर गईं।इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी ने रिपोर्ट में कहा, 2023-24 में 61 फीसदी धनाढ्य व अति धनाढ्य लोग महंगे घर खरीदने की योजना बना रहे हैं। सर्वे में शामिल 65 फीसदी लोग 4-10 करोड़ और 33 फीसदी 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति खरीदना चाहते हैं। 

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 06:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai: इंडसइंड का मुनाफा 58% और सेंट्रल बैंक का 64 फीसदी बढ़ा, ग्रॉस एनपीए रहा 2.06 प्रतिशत #BusinessDiary #Indusind #CentralBank #MumbaiIndusindBank #GrossBadDebt #GrossNpa #StateBankOfIndia #InfrastructureBonds #SubahSamachar