Indore: थूकने की विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, भाई और दोस्त घायल
इंदौर मेंथूकने के मामूली विवाद ने तीन युवकों ने एक युवक की जान ले ली। घटना रविवार रात मेघदूत गार्डन के समीप की है। इस घटनामें युवक की भाई और उसके दोस्त पर भी चाकू से आरोपियों ने वार किए है। वे भी घायल हुए है। 25 वर्षीय लेखराज जाटव ढाबा संचालित करता था। वह अपने साझेदार और दोस्त बंटी और भाई शुभम के साथ ढाबा बंद कर घर लौट रहा था। मेघदूत उपवन के समीप पहुंचने पर तीन युवकों से उनका विवाद हुआ। तीनोंबाइक से जा रहे थे औरनशे में थे। एक युवक ने लेखराज के समीप थूक दिया। इस पर लेखराज ने आपत्ति जताई। बाइक सवार रुके और लेखराज से विवाद करने लगे। इसके बाद तीनों ने लेखराज की चाकू से हत्या कर दी, जबकि उसका बड़ा भाई शुभम और दोस्त बंटी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार को गिरफ्तार किया है। झगड़े के दौरान आरोपियों ने चाकू से लेखराज के सीने पर गंभीर वारकिए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुभम और बंटी के हाथ-पैर में चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हत्या के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। लेखराज ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी और कुछ समय पहले ही उसकी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:57 IST
Indore: थूकने की विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, भाई और दोस्त घायल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar