Indore Weather News: बादलों और ठंडी हवाओं से दिन में सिहरन, पारा सामान्य से 7 डिग्री लुढ़का
शहर में गुरुवार सुबह से तेज ठंड पड़ रही है। बुधवार रात को पारा 21 डिग्री तक गया। मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बुधवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और उत्तर-पूर्वी हवाओं ने लोगों को दिन में भी ठंडक का अहसास करवाया। इस बदलाव का असर पारे पर भी दिखा और दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। यह भी पढ़ें Indore News: इंदौर-उज्जैन मार्ग पर भविष्य में बनेंगे होटल, माल, दोनो शहरों के प्राधिकरणों बताई प्लानिंग दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम था। यह मंगलवार के मुकाबले भी पांच डिग्री सेल्सियस कम है। हालांकि, बादलों के कारण रात के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था। अगले दो-तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इंदौर में अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की स्थिति भी बन सकती है। बुधवार को भी दिनभर धुंध का असर दिखाई दिया। इन चार सिस्टम से बदला मौसम का मिजाज भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों ने बताया कि वर्तमान में एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हैं। * बंगाल की खाड़ी में बना 'मोंथा' तूफान (अब आंध्र प्रदेश व तेलंगाना पर गहरे अवदाव क्षेत्र में) * पूर्व मध्य अरब सागर में बना एक अवदाब क्षेत्र * दक्षिण हरियाणा व समीपवर्ती राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात * राजस्थान सीमा व लाहौर के पास एक पश्चिम विक्षोभ इन्हीं सिस्टम के प्रभाव से इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ वर्षा की गतिविधियां हो रही हैं। नवंबर के मध्य में होगी असल ठंड की शुरुआत मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इन सिस्टम का असर खत्म होने के बाद 5 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इंदौर में ठंड का असली असर नवंबर के मध्य में हिमालय क्षेत्र से आने वाली उत्तरी हवाओं के कारण ही दिखाई देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 09:57 IST
Indore Weather News: बादलों और ठंडी हवाओं से दिन में सिहरन, पारा सामान्य से 7 डिग्री लुढ़का #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
