Indore Rain Update: जुलाई में देवी अहिल्या की नगरी में उम्मीद से कम हुई बारिश, अब अगस्त से आस; जानें हाल
इस बार इंदौर की बारिश पर मानो बादलों की बेरुखी छा गई है। मानसून तो जून में ही आ गया था, लेकिन जुलाई में आसमान से उम्मीद के मुताबिकबरसात नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में सबसे कम बारिश इंदौर में ही दर्ज की गई। अब सावन का अंतिम सप्ताह चल रहा है और शहरवासी आस लगाए बैठे हैं कि अगस्त राहत लेकर आएगा। बता दें किजुलाई में इंदौर में मात्र 6.5 इंच (165.1 मिमी) बारिश हुई, जबकि औसत बारिश 12.3 इंच (312.4 मिमी) होनी चाहिए थी। यानी इस बार जुलाई में औसत से भी आधी बारिश दर्ज की गई। पूरे महीने में रिमझिम फुहारों ने ही लोगों को संतोष करना पड़ा। सामान्यतः जुलाई में बारिश के औसतन 13 दिन होते हैं (जिस दिन 2.5 मिमी या उससे अधिक बारिश होती है, उसे वर्षा दिवस माना जाता है)। पूरे मानसून सीजन में इंदौर की औसत बारिश करीब 38 इंच मानी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 09:33 IST
Indore Rain Update: जुलाई में देवी अहिल्या की नगरी में उम्मीद से कम हुई बारिश, अब अगस्त से आस; जानें हाल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreRainUpdate #IndoreWeatherToday #IndoreRainForecast #IndoreMonsoonUpdate #ImdIndoreAlert #JulyRainfallIndore #AugustRainPredictionIndore #IndoreMonsoonReport #WeatherUpdateInIndore #RainfallInIndore #SubahSamachar