Indore Water Contamination: भागीरथपुरा हादसे के बाद मिनरल वॉटर से चाय बना रहे दुकानदार

Indore Water Contamination: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत होने के बाद अब वहां के रहवासी नल के पानी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हालांकि, रोज सुबह नल आते हैं, लेकिन लोग पानी नहीं भरते। नगर निगम ने इसके विकल्प के तौर पर इलाके में टैंकर लगा रखे हैं। तो वहीं दूसरी ओर, बस्ती के चाय दुकानदारों की ग्राहकी भी इस संकट के कारण काफी कम हो गई थी। ग्राहकों का विश्वास फिर से जीतने के लिए दुकानदारों ने चाय बनाने के लिए मिनरल वॉटर का उपयोग शुरू कर दिया है। वे खरीदा हुआ बोतलबंद पानी केतली में डालकर गर्म कर रहे हैं और फिर उसमें दूध मिलाकर चाय तैयार कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों पर बीते एक सप्ताह से ग्राहकी में गिरावट आई है। लोगों को डर है कि भागीरथपुरा का पानी पीकर वे भी बीमार न पड़ जाएं। दुकानदार सूरज वर्मा ने बताया कि पहले पानी की दो-तीन पेटियां बिकती थीं, लेकिन अब सप्ताह भर से इनकी खपत तिगुनी हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore Water Contamination: भागीरथपुरा हादसे के बाद मिनरल वॉटर से चाय बना रहे दुकानदार #IndiaNews #National #IndoreWaterContaminationDeath #IndoreWaterContaminationDeathNews #IndoreWaterContaminationDeaths #IndoreDeathsWaterContamination #IndoreWaterContamination #WaterContaminationIndore #IndoreWaterContaminationCase #IndoreWaterContaminationNews #WaterContaminationDeaths #IndoreWaterContaminationTragedy #SubahSamachar