Indore: इंदौर में बनेंगे दो नए आईटी पार्क, 50 से ज्यादा कंपनियों को मिलेगी स्पेस

इंदौर में आईटी कंपनियों के लिए ईको सिस्टम विकसित हो चुका है। फिलहाल 100 से ज्यादा छोटी बड़ी आईटी कंपनियां इंदौर से संचालित हो रही है औरकई नई कंपनियां भी इंदौर में निवेश करना चाहती है। इसके लिए सरकार दो आईटी पार्कों का निर्माण कर रही है। उमसें छोटी कंपनियों को प्लग एंड प्ले की सुविधा दी जाएगी,ताकि रियायती किराए पर उन्हें स्पेस उपलब्ध हो और वे आईटी से जुड़े स्टार्टअप चला सके। ये खबर भी पढ़ें:पंडित नेहरू ने रोकी थी जातीय जनगणना, सीएम यादव बोले- कांग्रेस ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया इंदौर में एक आईटी पार्क परदेशीपुरा इलेक्ट्रानिक्स काम्प्लेक्स में बनेगा, जबकि दूसरा आईटी पार्क भंवरकुआक्षेत्र में बनेगा। दोनो के लिए पहले से स्थान मौजूद है। 27 अप्रैल को होने वाली आईटी काॅन्क्लेव में दोनो पार्कों की आधारशीला रखी जाएगी। इन पार्कों को एसईजेड का दर्जा मिलेगा। इस कारण कंपनियों को भी उससे जुड़ी रियायतों को लाभ मिलेगा। परदेशीपुरा क्षेत्र में बनने वाले पार्क पर पीपीपी मोड के तहत 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे औरदो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इंदौर में इससे पहले तीन सरकारी और दो निजी आईटी पार्क है। एक आईटी पार्क आईटी चौराहा पर बना है, जबकि दूसरा परदेशीपुरा क्षेत्र में चार साल पहले बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा सिंहासा में भी आईटी विभाग ने पार्क तैयार किया है। जहां 40 से ज्यादा कंपनियों को प्लाॅट दिए गए है। प्रदेश सरकार ने दस साल पहले 20 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से टीसीएस और इंफोसिस को 100 और130 एकड़ जमीन दी है। दोनों कंपनियों ने भी एसईजेड का दर्जा प्राप्त कर अपने कैम्पस बनाए है। सरकार ने कम दामों पर जमीन देने के साथ यह शर्त भी रखी थी कि 50 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को देना होंगे। इन दोनों कंपनियों में प्रदेश के कई युवा काम कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में बनेंगे दो नए आईटी पार्क, 50 से ज्यादा कंपनियों को मिलेगी स्पेस #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar