Indore: इंदौर में मना टाॅयलेट डे, मेयर भार्गव बोले- लोग शौचालयों से निकाल लेते है नल-बल्ब
इंदौर में बुधवार को वर्ल्ड टाॅयलेट डे अलग-अलग स्थानों पर मनाया गया। इस मौके पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोग सार्वजनिक शौचालयों में से बल्ब व नल निकाल लेते है। शहर के शौचालयों में सफाई के साथ शहरवासियों को सुरक्षा का भी संदेश देना चाहिए। इस मौके पर नेहरू पार्क स्थित नवनिर्मित टॉयलेट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में थ्री आर थीम पर आधारित केटवाॅक किया और स्वच्छता संदेश आधारित आकर्षक पेंटिंग्स का निर्माण भी किया गया। ये खबर भी पढ़ें:Indore:इंदौर में कबड्डी की खिलाड़ी को गलत एंटीबायोटिक चढ़ाया, एमवाय अस्पताल का मामला महापौर पुष्यमित्र भार्गव नेकहा कि देश का सबसे स्वच्छ एवं नवाचारी शहर इंदौर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्ल्ड टॉयलेट डे पर एक नया नवाचार प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जहां नागरिकों ने टॉयलेट के साथ सेल्फी पोस्ट की थीं, वहीं इस वर्ष इंदौर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गेट–टुगेदर टॉयलेट की नई परंपरा शुरू की है। महापौर ने कहा लोग बगीचे, होटल या अन्य स्थानों पर गेट-टुगेदर करते हैं, लेकिन इंदौर में हम नई टॉयलेट बनाकर जनता को समर्पित करते हैं और उनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी पूरी करते हैं। इस वर्ष का गेट-टुगेदर टॉयलेट इसी संदेश के साथ आयोजित किया गया कि स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराना और उन्हें स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इंदौर जो भी करता है, अद्भुत करता है। शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय पूरी तरह जियो-टैग हैं। इनके संचालन एवं सुविधाओं की डिजिटल मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाती है। सफाई कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी मोबाइल एप के माध्यम से निगरानी में रहती है। नागरिक मोबाइल एप पर अपने नजदीकी टॉयलेट को आसानी से पता कर सकते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:35 IST
Indore: इंदौर में मना टाॅयलेट डे, मेयर भार्गव बोले- लोग शौचालयों से निकाल लेते है नल-बल्ब #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
