Indore: इंदौर मेें दूसरे दिन भी इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान
इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्री अब परेशान होने लगे है। गुरुवार को फिर इंदौर से दूसरे शहरों के लिए जाने वाली तीन उड़ानें रद्द हो गई। एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री इससे निराश हुए। उन्हें रिफंड, रिबुकिंग का कंपनी के कहा, लेकिन यात्रा टलने से वे नाशुख थे। उन्हें दूसरे विकल्पों पर जाना पड़ा। यह लगातार दूसरा दिन है, जब इंडिगों कंपनी ने यात्रियों को गच्चा दिया। बुधवार को इंदौर अरने जाने वाली 18 उड़ानें प्रभावित हुई थी। इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन इंडिगो कंपनी करती है। कई बड़े शहरों से सीधी उड़ानें इंडिगों के विमानों की है। इस कारण उड़ान रद्द होने के कारण प्रभावित यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रही। जिसका असर एयरपोर्ट पर देखा गया। रद्द उड़ानों के कारण नाराज यात्री कंपनी के स्टाॅफ से नाराजगी भरे स्वरों में चर्चा करते नजर आए। बुधवार को जयपुर, दिल्ली,मुबंई, गोवा, चेन्नई,कोलकता सहित अन्य रुटों की उड़ानें प्रभावित हुई है,जबकि गुरुवार को मुंबई से इंदौर आने वाली और इंदौर से मुंबई जाने वाली तीन उड़ानें रद्द हुई है। कई यात्रियों ने कहा कि पूर्व निर्धारित यात्रा के कारण काफी समय पहले टिकट कराए थे, लेकिन अचानक उड़ान निरस्त होने के कारण दूसरी एयर लाइंस के महंगे टिकट उन्हें खरीदा पड़े। स्टाॅफ का कहना है कि आपरेशनल व तकनीकी दिक्कतों की वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को भी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:56 IST
Indore: इंदौर मेें दूसरे दिन भी इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar
