Indore: इंदौर में अभ्यास मंडल की पहली बार शीतकालीन व्याख्यानमाला, 22 नवंबर से होगी शुरू

अभ्यास मंडल की 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला इस बार शीतकाल में होगी। आमतौर पर अभ्यासमंडल ग्रीष्मकाल में व्याख्यानमाला का आयोजन करता रहा है। कोरोनाकाल में दो साल तक व्याख्यानमाला नहीं हो पाई थी। उस कमी को पूरा करने के लिए इस बार साल में दूसरी बार अभ्यास मंडल ने व्याख्यान माला आयोजित की है। सोमवार को अभ्यास मंडल की 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला के निमंत्रण पत्र का विमोचन समारोह इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्याम सुंदर यादव ,पीथमपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष गौतम कोठारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने अभ्यास मंडल की इस परंपरा को शहर की बौद्धिक धरोहर बताते हुए इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। अशोक कोठारी ने कहा कि अभ्यास मंडल शहर से जुड़े मुद्दों पर चिंतन-मंथन तो करता ही है। साथ में योजना को जमीन पर लाने के प्रयास भी करती है। नर्मदा के पहले चरण को लाने की लड़ाई अभ्यास मंडल ने लड़ी थी। शहर की हरियाली, नदी शुद्धिकरण, मास्टर प्लान को लेकर भी समय-समय पर अभ्यास मंडल ने प्रयास किए है। व्याख्यानमाला के बारे में मालासिंह ठाकुर ने बताया कि 22 से 26 नवंबर तक जाल सभागृह में व्याख्यानमाला आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर के वक्ता शामिल होंगे। अभ्यास मंडल ने ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला की शुरुआत वर्ष 1959 से की थी , तब से यह आयोजन जारी है।कोरोना काल में 2 साल यह आयोजन नहीं हो सका इमरजेंसी में व्याख्यान माला हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में अभ्यास मंडल की पहली बार शीतकालीन व्याख्यानमाला, 22 नवंबर से होगी शुरू #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar