Indore: पब संचालक आत्महत्या- अब पुलिस लेगी परिजनों के बयान, मुंबई में इति की जानकारी जुटाई
इंदौर में पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में पुलिस अब जांच तेज करेगी। गुरुवार को भूपेंद्र की अंत्येष्टी हो गई। पुलिस अब परिजनों के बयान लेगी। उसके आधार पर इति तिवारी के खिलाफ केस दर्ज होगा फिर उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए इंदौर बुलाया जाएगा। मुंबई में इति कहां रहती है औरउसके परिवार में कौन-कौन है। इसकी जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। इंदौर में रहने वाली उसकी बहन भी घर पर ताला लगाकर चली गई है। भूपेंद्र के दोस्तों ने पुलिस को इति की इंदौर में रहने वाली सहेलियों व दोस्तों की जानकारी पुलिस को दी है। भूपेंद्र के दोस्तों को पुलिस अफसरों ने गुरुवार को अन्नपूर्णा थाने बुलाया था। पार्टियों में भी पैसे खर्च करवाती थी इति इति तिवारीमुंबई की कंपनी में काम करती थी, लेकिन जब भी वह इंदौर आती थी तो अपने दोस्तों व सहेलियों को वह पार्टी देती थी औरउसका खर्च उठाने के लिए वह भूपेंद्र को बोलती थी। पार्टी में अक्सर उसकी एक सहेली और बहन भी साथ रहती थी। इंदौर में वह महालक्ष्मी नगर स्थित अपनी बहन के यहां रुकती थी। एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ली जब इति और भूपेंद्र में विवाद ज्यादा बढ़ गया था तो भूपेंद्र के दोस्तों ने 25 लाख रुपये में समझौता कराया था, लेकिन उससे पहले भी इति भूपेंद्र से कई बार रुपये ले चुकी थी। यह राशि एक करोड़ से अधिक की है, हालांकि परिजनों ने इतनी राशि की पुष्टि नहीं की है। इति भूपेंद्र के अलावा उनकी पत्नी आरती से भी विवाद करती थी। इस कारण भूपेंद्र और आरती के बीच भी अक्सर विवाद होते थे। इससे भी भूपेंद्र तनाव में रहने लगा था। वह ठीक से कारोबार पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:25 IST
Indore: पब संचालक आत्महत्या- अब पुलिस लेगी परिजनों के बयान, मुंबई में इति की जानकारी जुटाई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar